Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsTwo Newly Appointed JE in Barwadih Allocated 15 Panchayats for MGNREGA Implementation

बरवाडीह में दो मनरेगा जेई को 15 पंचायत आवंटित

बरवाडीह में दो नव पदस्थापित जेई संजय कुमार और सन्नी कुमार सिंह को 15 पंचायत आवंटित किए गए हैं। बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ने उन्हें मनरेगा योजनाओं का क्रियान्वयन और निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। संजय...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारFri, 7 March 2025 12:51 AM
share Share
Follow Us on
बरवाडीह में दो मनरेगा जेई को 15 पंचायत आवंटित

बरवाडीह,प्रतिनिधि। बरवाडीह में मनरेगा के दो नव पदस्थापित जेई को 15 पंचायत आवंटित किए गए हैं। बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ने जेई संजय कुमार और सन्नी कुमार सिंह को बुधवार को मनरेगा योजनाओं का क्रियान्वयन के लिए पंचायत आवंटित किया है। बीडीओ ने उक्त दोनों जेई को आवंटित पंचायतो में मनरेगा योजनाओं का ले आउट ,कार्यो का निरीक्षण और ससमय योजनाओं का मापी पुस्त का संधारण करने का निर्देश दिया है। मनरेगा प्रभारी बीपीओ कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि मनरेगा जेई संजय कुमार को चुंगरु,मंगरा,केचकी,बेतला,पोखरिकला,खुरा,बरवाडीह और कुचिला पंचायत आवंटित किया गया है। वहीं जेई सन्नी कुमार सिंह को हरातू,लात,केड,छेचा,छिपादोहर,मोरवाईकला और उक्कामांड पंचायत नियुक्त किया गया है। दिनों मनरेगा जेई को सही ढंग से योजनाओं का मूल्यांकन कर क्रियान्वयन करने के लिए निर्देशित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।