Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsTwo Bike Riders Injured in Hit-and-Run Accident in Balumath

दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार घायल,तीन रेफर

बालूमाथ के गोनिया गांव के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पिता और पुत्र घायल हो गए। राजेश राणा और उनके पुत्र हनुमत राणा को सड़क पर गिरने से चोटें आईं। दूसरी घटना में, तेज रफ्तार कार ने हाइवा...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSun, 15 Dec 2024 05:09 PM
share Share
Follow Us on

बालूमाथ,प्रतिनिधि। बालूमाथ चतरा मुख्य मार्ग स्थित गोनिया गांव के समीप अज्ञात वाहन के टक्कर से बाइक सवार पिता और पुत्र घायल हो गये। जानकारी के अनुसार चतरा जिला के सिमरिया थाना क्षेत्र निवासी राजेश राणा अपने पुत्र हनुमत राणा के साथ एक बाइक में सवार होकर बालूमाथ की ओर आ रहे थे । इसी दौरान गोनिया गांव के समीप एक अज्ञात माल वाहक ने बाइक को टक्कर मार कर फरार हो गया। जिससे दोनों लोग सड़क में गिरकर घायल हो गये। उधर दूसरी घटना चंदवा बालूमाथ मुख्य मार्ग स्थित मकईयाटांड़ डीएवी विद्यालय मोड़ के पास घटी। लहां खड़ा हाइवा वाहन में तेज रफ्तार से आ रही चार पहिया वाहन ने सीधी टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार दो लोग जख्मी हो गए और कार क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में कार सवार चंद्रभूषण कुमार एवं देवशरण महतो गुमला पालकोट निवासी गंभीर रूप से घायल हो गये। इस घटना के बाद घायल सभी चारो लोगों को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर चिकित्सक सुरेंद्र कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार की गई। वही स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर उपचार के लिए चंद्रभूषण कुमार, देवशरण महतो और राजेश राणा को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें