Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsTree Branches Removed Near Betla Park to Ensure Tourist Safety

पार्क मेन गेट के पास पेड़ से टूटकर झूलते टहनियों को हटवाया

बेतला पार्क के मेन गेट के पास एक बड़े पेड़ की टूटकर झूलती टहनियों को वन-प्रबंधन ने हटवा दिया है। हाल ही में आई आंधी से ये टहनियां लटक गई थीं, जिससे पर्यटकों के लिए खतरा था। अब पर्यटकों को सुरक्षित...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारTue, 4 Feb 2025 05:23 PM
share Share
Follow Us on
पार्क मेन गेट के पास पेड़ से टूटकर झूलते टहनियों को हटवाया

बेतला,प्रतिनिधि। पार्क मेन गेट के पास एक बड़े पेड़ से टूटकर झूलते हुए टहनियों को वन-प्रबंधन ने बीते सोमवार को हटवा दिया। इससे वहां पर झूलते पेड़ की टहनियों से संभावित खतरा अब खत्म हो गया। मालूम हो कि गत दिनों जोरों की आई आंधी में पेड़ की कुछ टहनियां टूटकर पेड़ में ही लटककर रह गईं थीं।जिससे वहां सड़क से गुजरते हुए पर्यटकों और यात्रियों के साथ उन लटके हुए टहनियों से कभी भी अप्रिय घटना होने की प्रबल आशंका जताई जा रही थी।इस संबंध में गत दिनों हिन्दुस्तान अखबार ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। वहीं छपी खबर को गंभीरता से लेते हुए बेतला प्रबंधन ने बीते सोमवार को पेड़ से झूलते हुए उन सूखी टहनियों को हटवा दिया। इसकी जानकारी देते पर्यटन अधिकारी विवेक तिवारी ने कहा कि अब वहां पर किसी तरह की खतरे की कोई संभावना नहीं है। लोग निश्चिंत होकर उक्त मार्ग से आवागमन कर सकते हैं। वहीं जनहित की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करने के लिए आसपास के लोगों ने हिन्दुस्तान अखबार की जमकर सराहना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें