Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsTragic Road Accident Claims Life of Young Man in Chhipadohar

सिंगल रोड और तेज रफ्तार ने ली युवक की जान

छिपादोहर में एक सड़क दुर्घटना में डाल्टनगंज के युवक बिक्की चंद्रवंशी की मौत हो गई। दुर्घटना का मुख्य कारण सड़क की संकीर्णता और ओवर स्पीड बताया गया है। बारिश के चलते मिट्टी गीली होने से कार अनियंत्रित...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारTue, 3 Sep 2024 10:11 PM
share Share
Follow Us on

छिपादोहर,प्रतिनिधि। छिपादोहर गारू मुख्य मार्ग पर लाभर कैंप के समीप हुई सड़क दुर्घटना में डाल्टनगंज के युवक बिक्की चंद्रवंशी की मौत सोमवार को देर रात्रि हो गई। मौत के कारणों की बात करें तो सबसे बड़ी कारण बेतला से महुआडांड़ तक की सड़क का सिंगल होना है। इस सड़क की चौड़ाई इतनी कम है कि इसमें 2 गाड़ियों को साइड लेने में काफी असुविधा होती है। सोमवार को हुए सड़क दुर्घटना में हुई युवक की मौत का दूसरा कारण ओवर स्पीड भी था। स्थानीय पुलिस के अनुसार दुर्घटना के वक्त कार चालक काफी तेजी से गाड़ी चला रहा था। साथ ही पुलिस ने बताया कि बारिश के कारण सड़क के किनारे की मिट्टी गीली हो गई थी,और जैसे ही कार सड़क के किनारे की मिट्टी पर चढ़ी होगी कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई होगी । हालांकि पुलिस दुर्घटना के सभी कारणों की बारीकी से जांच कर रही है। अत्यधिक स्पीड की बात करें तो सड़क की बनावट अच्छी होने के कारण चालक गाड़ी को अत्यधिक स्पीड में चलाने लगते है। इसी दौरान सामने से अचानक कोई गाड़ी आ जाए तो दुर्घटना निश्चित है। इतना ही नहीं इस सड़क में काफी तीखे मोड़ और सड़क के किनारे कई जानलेवा खाई भी है। समझदारी से गाड़ी नहीं चलाने पर इस मार्ग पर कभी भी दुर्घटना हो सकती है। इन कारणों से अब तक कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इस मार्ग पर अगर सड़क की चौड़ाई बढ़ा दी जाय तो निश्चित ही दुर्घटनाओं को काफी हद तक कम किया जा सकता है। परंतु सड़क चौड़ीकरण में वन विभाग बाधा बनी हुई है। जंगल और जंगली जानवरों की सुरक्षा के नियमों का हवाला देकर अबतक इस सड़क को वन विभाग ने चौड़ीकरण होने से रोक रखा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें