सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत
महुआडांड़ में सोमवार को सड़क दुर्घटना में 21 वर्षीय बाइक सवार सचिन कुमार की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सचिन ने हेलमेट नहीं पहना था। उसकी बाइक एक हाईवा से टकरा गई, जिससे उसे गंभीर चोटें...

महुआडांड़, प्रतिनिधि। रांची-मेदनीनगर मुख्य मार्ग अंतर्गत अहिरपुरवा मोड़ के पास सोमवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक सचिन कुमार(21) पिता शिव शंकर सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के वक्त युवक ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। लोगों ने कहा कि युवक अगर हेलमेट पहनाता तो आज उसकी जान बच सकती थी। जानकारी के अनुसार सचिन नेतरहाट के ग्राम करकट का रहने वाला है और अपनी मां को महुआडांड़ में छोड़कर लौट रहा था। सचिन ने हेलमेट नहीं पहनी थी। इस दौरान उसकी बाइक की टक्कर सामने से आ रही एक हाईवा से हो गई और उसके सर में गंभीर चोटे लगी,जिससे उसकी मौत घटनास्थल परी हो गई।
घटना में शामिल हाईवा वाहन एक स्थानीय ईंट भट्टा व क्रशर मालिक सिताराम प्रसाद का बताया गया है। दुर्घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर मुआवजा और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।