बारियातु के मजदूर की गुजरात में मौत
बारियातू के लोदमदाग से गुजरात में मजदूरी करने गए युवक प्रकाश उरांव की 13 नवंबर को सड़क हादसे में मौत हो गई। उसके मित्रों ने अस्पताल में इलाज कराया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। कंपनी के मालिक ने कोई...
बारियातू। थाना क्षेत्र के लोदमदाग से गुजरात के थान मजदूरी करने गए युवक की सड़क हादसे में बीते 13 नवंबर को इलाज के दौरान मौत हो गई,16 नवंबर को मजदूर का शव पैतृक आवास पहुंचा। मृतक मजदूर प्रकाश उरांव (31) के पिता अवधेश उरांव ने बताया कि मेरा बेटा बीते 04 वर्षो से गुजरात के थान स्थित सेराटोन कंपनी में शौचालय में उपयोग होने वाली सामग्री की पेंटिंग का कार्य करता था। बीते 13 नवंबर को बेटा के मित्र ने फोन किया कि प्रकाश कुछ सामान लाने के लिए पैदल बाजार जा रहा था कि अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दिया है। इलाज के लिये अस्पताल ले गया।जहां इलाज के दौरान प्रकाश की मौत हो गई है।
मृतक प्रकाश के पिता ने यह भी बताया कि सेराटोन कंपनी के मालिक व कर्मियों ने कोई मदद नही किया है। प्रकाश के मित्रों ने ही अस्पताल ले जाकर इलाज कराया।साथ ही आपस मे चंदा इकठ्ठा कर शव को एम्बुलेंस से घर तक पहुंचाया है। गांव वालों ने कंपनी के मालिक के प्रति आक्रोश भी जताया। इधर मृतक मजदूर प्रकाश का शव पहुंचते ही पत्नी मनीता देवी चक्कर खाकर गिर पड़ी। पत्नी सहित परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है। पंचायत के मुखिया सरिता देवी मृतक के परिजनों से मिलकर ढाढस बंधाया एवं हर संभव मदद करने का भरोसा भी दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।