तीन अलग-अलग सड़क हादसा में 7 घायल,दो रेफर
बालूमाथ थाना क्षेत्र में शनिवार को तीन अलग-अलग सड़क हादसे में 7 लोग घायल हो गए। पहली घटना में पुलिस पिकेट प्रभारी और एक ग्रामीण को बाइक से टक्कर लगी। दूसरी घटना में कुछ अज्ञात लोगों ने बाइक सवारों पर...
बालूमाथ,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन अलग-अलग सड़क हादसे में 7 लोग शनिवार को घायल हो गए। पहली सड़क दुर्घटना मकयाटाड़ हेमपूर सड़क मार्ग स्थित कुशमाही कोयला रेलवे साइडिंग के पास घटी। जहां मकईयाटांड़ पुलिस पिकेट प्रभारी रामजी ठाकुर अपने पुलिस बल के साथ पैदल गस्ती कर सड़क में एक ग्रामीण से बात कर रहे थे । इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक सवार ने पिकेट प्रभारी और एक स्थानीय ग्रामीण अनिल ठाकुर को टक्कर मार दिया,जिससे दोनों घायल हो गए। दूसरी घटना बालू बालूमाथ सड़क मार्ग स्थित पकरी गांव के पास घटी। जहां अंकित कुमार,अविनाश कुमार,अभिषेक कुमार एवं राहुल कुमार सभी बड़का बालूमाथ निवासी बाइक में सवार होकर कुछ काम के लिए पकरी गांव पहुंचे थे । इस दौरान कुछ अज्ञात लोगों द्वारा सभी बाइक सवार लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। तीसरी घटना झरीवा टोला के पास घटी। जहां चेताग ग्राम निवासी धनेश्वर यादव का 6 वर्षीय पुत्र कुंदन यादव साइकिल पर सवार होकर बालूमाथ की ओर आ रहा था । इसी कर्म में अनियंत्रित होकर वह झरिवा टोला के पास साइकिल से गिरकर घायल हो गया। घटना के बाद सभी घायलों को स्थानीय ग्रामीणों एवं पुलिस बल के मदद से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों की टीम द्वारा प्राथमिक उपचार की गई। वहीं स्थिति को गंभीर देखते हुए पुलिस पिकेट प्रभारी रामजी ठाकुर एवं कुंदन यादव को बेहतर उपचार के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।