आंगनबाड़ी पहुंचकर बच्चों के बीच बांटी स्वेटर
बालूमाथ के दो आंगनबाड़ी केंद्रों में मुखिया नरेश लोहरा ने बच्चों को स्वेटर वितरित किए। यह वितरण ठंड को देखते हुए किया गया। योजना का उद्देश्य तीन से छह वर्ष के बच्चों को ठंड से बचाना है। स्वेटर मिलने...
बालूमाथ,प्रतिनिधि। प्रखंड के दो आंगनबाड़ी केंद्र में शुक्रवार को मुखिया नरेश लोहरा ने ठंड को देखते हुए बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया। स्वेटर का वितरण अंबेडकर नगर हरिजन टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र और टमटम टोला आंगनबाड़ी केंद्र में शुक्रवार किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा की बाल विकास परियोजना विभाग की यह महत्वाकांक्षी योजना है। आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ रहे तीन वर्ष से छह वर्ष के बच्चों को ठंड से बचने के लिए स्वेटर दिया दिया गया है। स्वेटर मिलने के बाद आंगनबाड़ी केंद्र में अध्ययन कर रहे बच्चों में खुशी का माहौल देखा गया। मौके पर सेविका प्रियंका देवी,सहायिका समुद्री देवी,टमटम टोला आंगनबाड़ी सेविका चंचला देवी,सहायिकाआशा देवी, अरविंद कुमार सहित अध्ययन कर रहे बच्चे के अभिभावक एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।