218 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए स्वेटर का वितरण
बालूमाथ में बुधवार को 218 आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए स्वेटर का वितरण किया गया। बाल विकास परियोजना कार्यालय के अधिकारियों ने कहा कि ठंड के मद्देनजर यह वितरण किया गया है। आंगनबाड़ी सेविकाओं को...
बालूमाथ, प्रतिनिधि। प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में बुधवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय से शीतलहरी और ठंड को देखते हुए हेरहंज,बारियातू व बालूमाथ के 218 आंगनबाड़ी केंद्र के लिए बच्चों के लिए स्वेटर का वितरण किया गया। इस दौरान कार्यालय के कर्मी श्रीबंत कुमार ने कहा कि क्षेत्र में ठंड ने दस्तक दे दिया है। पूर्व में ही सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र में अध्ययन कर रहे बच्चों के लिए स्वेटर उपलब्ध कराया गया था। जिसे ससमय वितरण होने को लेकर 218 आंगनबाड़ी केंद्र के आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच स्वेटर उपलब्ध कराई गई है। आंगनबाड़ी सेविकाओं को निर्देश दिया गया कि समय पर बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण कर दें ताकि बच्चों को ठंड से राहत मिल सके। मौके पर समेकित तीन प्रखंड के आंगनबाड़ी सेविका एवं बाल विकास परियोजना के कई कर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।