Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsSolar Water Supply System Fails in Amwadih Bariaatu Villagers Struggle for Drinking Water

अमवाडीह में लगा सोलर जलमीनार बीते छह माह से खराब, लोग परेशान

बारियातू पंचायत के अमवाडीह में जल जीवन मिशन के तहत लगे सोलर जलमीनार पिछले छह महीने से खराब हैं। इससे ग्रामीणों को पेयजल के लिए कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने शिकायत की है कि दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSat, 26 April 2025 12:54 AM
share Share
Follow Us on
अमवाडीह में लगा सोलर जलमीनार बीते छह माह से खराब, लोग परेशान

बारियातू, प्रतिनिधि। बारियातू पंचायत के अमवाडीह में जल जीवन मिशन के तहत लगा सोलर जलमीनार बीते छह माह से खराब हैं। जिससे ग्रामीणों को पेयजल के लिये काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अमवाडीह निवासी जयराम उरांव,महेंद्र गंझू,सुनील उरांव,कैलाश उरांव,बालकिशुन उरांव,सुनीता देवी,विमला देवी,चहवा देवी सहित अन्य ने बताया कि अमवाडीह में एक सौ से भी अधिक घरों में सिर्फ आदिवासी ही निवास करते है। जिनके पेयजल के लिये जल जीवन मिशन के तहत तीन सोलर जलमीनार लगाया गया था । लेकिन संवेदक व विभागीय अधिकारियों की लापरवाही मनमानी से सोलर जलमीनार वर्तमान समय में 1 से पेयजलापूर्ति हो रही है। 2 सोलर जलमीनार से बीते छह माह पूर्व ही संवेदक द्वारा मोटर समरसेबल खोलकर ले जाया गया। जो अबतक नहीं लगाया गया है। इस सम्बंध में पंसस प्रतिमा देवी ने कही की पेयजल आपूर्ति विभाग को पूर्व में ही जानकारी दी गई है। लेकिन अबतक जलमीनार नहीं बनवाया गया है। पंसस की होने वाली बैठक में जलमीनार बनवाने की मांग उठाएंगे। पूर्व प्रमुख सह अमवाडीह निवासी महावीर उरांव ने कहा कि सोलर जलमीनार सिर्फ दिखावा के लिये है। जलमीनार बनवाने के लिये पेयजलापूर्ति विभाग को पत्राचार करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें