Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsSocial Audit and Public Hearing under Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act in Balumath

बालूमाथ में सामाजिक अंकेक्षण एवं जनसुनवाई का आयोजन

बालूमाथ में महात्मा गांधी राष्ट्रीय गारंटी अधिनियम के तहत सामाजिक अंकेक्षण एवं जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें कई योजनाओं में कमी पाई गई, जिसके बाद दोषी कर्मियों पर आर्थिक दंड लगाया गया। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSat, 7 Dec 2024 02:41 AM
share Share
Follow Us on

बालूमाथ,प्रतिनिधि। प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार कक्ष में महात्मा गांधी राष्ट्रीय गारंटी अधिनियम के तहत शुक्रवार को सामाजिक अंकेक्षण एवं जनसुनवाई का आयोजन किया गया। वर्ष 2023-24 का प्रखंड के सभी पंचायतों में चल रहे,माहत्मा गांधी रोजगार गारंटी अधिनियम योजनाओं का सामाजिक अध्ययन एवं जनसुनवाई में कई योजनाओं में कमी और गड़बड़ी पाई गई जिसके बाद मनरेगा जिला लोकपाल संतोष कुमार पांडेय के द्वारा जरूरी दिशा निर्देश देते हुए दोषी संबंधित कर्मियों पर आर्थिक दंड लगाया गया। जिसके बाद संबंधित कर्मी को अपनी आर्थिक दंड भुगतान कर नाजिर रसीद कटवाने का आदेश दिया गया। आर्थिक दंड से हजारों रुपया सरकार को राजस्व प्राप्त हुई है। मौके पर लातेहार जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी,परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी,प्रखंड प्रमुख ममता देवी,प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मुजफ्फर कमाल,प्रखंड नाजिर राजीव रंजन,सहायक अभियंता दिनेश कुमार,पंचायत सचिव रामवतार सिंह,महेश मुंडा सहित पंचायत के मुखिया,रोजगार सेवक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें