सर्वर डाउन रहने से निराश लौटे सैकड़ो कार्डधारी
बरवाडीह में जविप्र दुकानों में ई पॉश मशीन का सर्वर डाउन हो गया, जिससे सैकड़ों कार्डधारियों का ई-केवाईसी नहीं हो सका। कार्डधारी निराश होकर लौट गए और यदि ई-केवाईसी नहीं होता है तो उन्हें राशन नहीं...
बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में जविप्र दुकानों में ई पॉश मशीन के नेटवर्क का सर्वर डाउन रहने से सोमवार को सैकड़ो कार्डधारियो का इकेवाईसी नही हो सका। उन्हें निराश होकर अपने घर लौटना पड़ा। सर्वर को ठीक करने की ठोस व्यवस्था नही होने से कार्डधारियों को परेशान होना पड़ रहा है। डीलर संघ के अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद और डीलर मुरारी लाल प्रसाद ने बताया कि जविप्र दुकान में अभी कार्डधारियो का ई केवाईसी हो रहा है। ई केवाईसी नही होने की दशा में वैसे कार्डधारियो को राशन मिलना बंद हो जाएगा। कई किलोमीटर दूर से कार्डधारी पूर्वाह्न करीब 11 बजे जविप्र के दुकानों में ई केवाईसी के लिए आ गए थे। कई घण्टे उन्हें बैठने के बाद भी सर्वर जब ठीक नही हुआ तो उन्हें बिना ई केवाईसी कराए जाना पड़ा। फिर उन कार्डधारियो को सब काम छोड़ कर ई केवाईसी कराने के लिए जविप्र दुकानों में आना पड़ेगा। कई कार्डधारियो ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सर्वर डाउन होने से सरकारी व्यवस्था की पोल भी खुल रही है। कार्डधारियो की परेशानी को देखते हुए सर्वर को ठीक करना चाहिए। ताकि कार्डधारियो को समय पर ई केवाईसी हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।