Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsSerious Road Accidents in Chandwa Trailer-Bike Collision Injures Three

चंदवा में अलग अलग सड़क हादसों में पाचं घायल

चंदवा में शुक्रवार की देर शाम ट्रेलर और बाइक की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को चंदवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया और बेहतर इलाज के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSat, 15 Feb 2025 05:52 PM
share Share
Follow Us on
चंदवा में अलग अलग सड़क हादसों में पाचं घायल

चंदवा प्रतिनिधि। रांची चतरा मुख्य मार्ग स्थित हिसरी गांव के समीप शुक्रवार की देर शाम ट्रेलर व बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक पर सवार सिकेंद्र तूरी, जीतेन्द्र मुंडा और बब्लु तूरी (सभी पुरना टोली, चकला) गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना के बाद चंदवा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच एम्बुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा पहुंचाया। जहां प्रभारी डॉ नीलिमा कुमारी व उनकी टीम ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर सभी को बेहतर इलाज हेतु रिम्स रेफर कर दिया। इस घटना में दो की हालत नाजुक बताई रही है। वहीं दूसरी दुर्घटना चंदवा मालहन मैकलुस्कीगंज मार्ग पर लोहरसी गांव के समीप बाइक सवार असंतुलित होकर गिर पड़ा। इस घटना मे बाइक सवार प्रमोद गंझु (खलारी) गंभीर रूप से घायल हो गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा में इलाज के पश्चात उसे रिम्स रेफर कर दिया गया। प्रमोद के सिर पर गंभीर चोट आयी है। बताते चले कि चंदवा थाना क्षेत्र में सड़क हादसों में बढ़ोतरी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें