ठिठुराती ठंड और कनकनी के बीच कक्षा केजी से आठवीं के बच्चों की पढ़ाई शुरू
2025 में नए कैलेंडर वर्ष के पहले दिन, बेतला में कक्षा केजी से आठवीं के बच्चों की पढ़ाई शुरू हुई। ठंड और घने कोहरे के कारण स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति 35-40 प्रतिशत रही। शिक्षा विभाग ने...
बेतला,प्रतिनिधि। नए कैलेंडर वर्ष 2025 में बुधवार को ठिठुराती ठंड और घने कोहरे के बीच स्कूलों में कक्षा केजी से आठवीं के बच्चों की पढ़ाई शुरू हो गई। पहले दिन स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति काफी कम देखी गई। इसबारे में प्लस टू हाई स्कूल सरईडीह के प्राचार्य उमेश टोप्पो,उमवि कुटमू के हेडमास्टर नरेंद्र राम,कंचनपुर के एनके राय,बखोरीडेरा के ओमप्रकाश भारती आदि ने बुधवार को स्कूल में बच्चों की उपस्थिति 35-40 प्रतिशत होने की बात बताई। वहीं खराब मौसम और पढ़ाई का पहला दिन होने की वजह से विद्यार्थियों की उपस्थिति कम होने की बात कही। मालूम हो कि सूबे में पड़ रही कड़ाके की ठंड के मद्देनजर नजर राज्य स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के संयुक्त सचिव नंदकिशोर लाल ने सभी कोटि के स्कूलों में केजी से आठवीं तक की कक्षाएं बंद रखने का सख्त निर्देश दिया था। वहीं 14 जनवरी को मकर संक्रांति की छुट्टी थी। नतीजतन सभी स्कूलों में बुधवार से कक्षा केजी से आठवीं के बच्चों की पढ़ाई नियमित रूप से शुरू हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।