Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsScheduled Caste Residential Primary School Conducts Entrance Exam for First Grade

प्रथम वर्ग में नामांकन के लिए जांच परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न

बालूमाथ के अनुसूचित जाति आवासीय प्राथमिक विद्यालय में रविवार को पहली कक्षा के बच्चों की जांच परीक्षा हुई। प्रधानाध्यापक दशरथ पासवान ने बताया कि 18 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें 17 अभ्यर्थी उपस्थित हुए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारMon, 10 Feb 2025 01:12 AM
share Share
Follow Us on
प्रथम वर्ग में नामांकन के लिए जांच परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न

बालूमाथ, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित संचालित अनुसूचित जाति आवासीय प्राथमिक विद्यालय में प्रथम वर्ग के बच्चों का जांच परीक्षा रविवार को संपन्न हुई। जांच परीक्षा की जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक दशरथ पासवान ने बताया कि सत्र 2025-26 के लिए आयोजित जांच परीक्षा में 18 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें प्रिंस कुमार, सूर्यवंश कुमार, चंदन कुमार, नमन कुमार सहित 17 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। इसके अलावा बच्चों को मौखिक रूप से जांच परीक्षा ली गई। परीक्षाफल के लिए सभी अभ्यर्थियों का कॉफी उच्च पदाधिकारी के पास भेजा जा रहा है। परीक्षाफल आते ही सफल अभ्यर्थियों का प्रथम वर्ग में नामांकन लेकर विद्यालय में उन बच्चों का पठन पाठन चालू कर दी जाएगी। मौके पर प्रखंड शिक्षा विभाग की ओर से अनिल कुमार, शिक्षक कृष्ण मोहन दास, मनीष कुमार, धर्मेंद्र यादव सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें