40 किमी दूर से आधार अपडेट कराने बरवाडीह आ रहे ग्रामीण
बरवाडीह में आधार सेंटर पर ग्रामीण 40 से 50 किलोमीटर दूर से आधार अपडेट, सुधार और नया रजिस्ट्रेशन के लिए आ रहे हैं। भीड़ और सर्वर डाउन रहने के कारण उन्हें तीन-चार दिन इंतजार करना पड़ रहा है। महिलाओं ने...

बरवाडीह,प्रतिनिधि। प्रखण्ड कार्यालय में संचालित आधार सेंटर में करीब 40 से 50 किलोमीटर दूर से आधार अपडेट,सुधार और नया रजिस्ट्रेशन के लिए ग्रामीण आ रहे हैं। इतनी दूर से ग्रामीणों को इसके लिए आने से काफी परेशानी उन्हें झेलनी पड़ रही है। आधार सेंटर में काफी भीड़ उमड़ने के कारण ग्रामीणों को तीन -चार दिन आधार अपडेट,सुधारने आदि के लिए आने पर विवश होना पड़ रहा है। उसमे भी दिनभर उन्हें इसके लिए इंतजार करना पड़ रहा है। कुछ ही जगह आधार अपडेट आदि का कार्य होता है। जिस कारण अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर ग्रामीणों को यहां आना पड़ रहा है। प्रमिला देवी ने बताया कि तीन बच्चों को लेकर तीन दिन से वह अपडेट के लिए काफी दूर से आ रही है। वहीं सरयू प्रखण्ड के कुकु की उर्मिला देवी ने बताया कि उस क्षेत्र में आधार सेंटर नहीं है। जिस कारण अपना बच्चा का नया आधार बनवाने के लिए तीन दिन से वह बरवाडीह आ रही है। इसी तरह कई महिलाओं ने भी अपनी परेशानी को बंया किया और कहा कि सभी पंचायत में आधार सेंटर खोला जाता तो उन्हें काफी सहूलियत होती। प्रखण्ड कार्यालय के आधार सेंटर की यशोदा देवी ने बताया कि रोज दो से तीन सौ फॉर्म अपडेट,सुधार आदि के लिए जमा हो रहा है। सर्वर डाउन रहने के कारण काफी दिक्कत हो रही है। प्रतिदिन 65 से 70 लोगो का अपडेट आदि किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।