Hindi Newsझारखंड न्यूज़लातेहारReview Meeting on Development Schemes in Balu Math Block

बालूमाथ व बारियातू में प्रखंड कर्मियों का समीक्षा बैठक संपन्न, संचालित योजनाओं पर की गई चर्चा

बालूमाथ प्रखंड में मंगलवार को एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मुजफ्फर कमाल ने योजनाओं की समीक्षा की। मनरेगा के तहत मजदूरों को 100 दिन काम देने की बात कही गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारTue, 19 Nov 2024 05:09 PM
share Share

बालूमाथ, बारियातू प्रतिनिधि। बालूमाथ प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मुजफ्फर कमाल की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक प्रखंड कर्मियों का संपन्न हुआ। बैठक में प्रखंड में चल रहे संचालित योजनाओं का एक-एक कर समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान मनरेगा के तहत चल रही विकास योजना में हर मजदूर को सौ दिन काम देने की बात कहीं गई। उपस्थित रोजगार सेवक एवं पंचायत सचिव को प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि पूर्व में संचालित हुए योजना को जल्द से जल्द पूर्ण करायें। मौके पर मुखिया नरेश लोहरा,नरेश उरांव,भगवती कुमारी,परमेश्वर उरांव,पंचायत सचिव महेश मुंडा, रामवतार सिंह प्रखंड कर्मी प्रवील राम,गोलू केशरी,चीकू कुमार,संतोष कुमार सहित कई प्रखंड कर्मी मौजूद रहे। उधर बारियातू बीडीओ अमित कुमार पासवान की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में बीडीओ अमित ने पंचायतवार पीएम आवास, अबुआ आवास योजना, मनरेगा से संचालित योजनाओं, पेंशन योजना की जानकारी लिया। इसके पश्चात पीएम आवास, अबुआ आवास योजना की कार्य प्रगति पर तेजी लाने का निर्देश दिया। वहीं मनरेगा से संचालित योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने, मजदूरों को ससमय मजदूरी भुगतान करने का भी निर्देश दिया। बैठक में सभी पंचायत कर्मी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें