Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsReview Meeting on Crime and Naxalism in Latehar and Balumath IG Sunil Bhaskar Issues Directives

समीक्षा बैठक में आईजी ने कहा अपराध और उग्रवाद पर लगाये अंकुश

लातेहार में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में बालूमाथ और लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में अपराध और उग्रवाद की समीक्षा बैठक हुई। आईजी सुनील भास्कर ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे उग्रवाद और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारTue, 14 Jan 2025 07:20 PM
share Share
Follow Us on

लातेहार,संवाददाता। जिला मुख्यालय के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में बालूमाथ और लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में अपराध और उग्रवाद की समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता आईजी सुनील भास्कर ने की। मौके पर आईजी श्री भास्कर ने बालूमाथ और लातेहार थाना क्षेत्र में उग्रवाद और अपराध पर पूरी तरह अंकुश लगाने का निर्देश सभी थाना प्रभारियो को दिया। इसके अलावा दोनों अनुमंडल क्षेत्रो मे हर हाल मे हिंसक घटना पर रोक लगाने की बात कही। उन्होंने कहा कि दोनों अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना में जिले में जो मामले लंबित है, उसका त्वरित गति से निष्पादन करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि बालूमाथ, चंदवा थाना क्षेत्रो मे जो भी अपराध की घटना हुई है। उसमें शामिल सभी अपराधियो की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की बात कही है। एनएच-75 निर्माण कार्य मे किसी प्रकार की बाधा नहीं हो इसको लेकर विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। इसके पूर्व लातेहार पहुंचने पर परिसदन भवन मे आईजी श्री भास्कर को जिला पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, लातेहार एसडीपीओ अरविंद कुमार, बालुमाथ एसडीपीओ विनोद रव्वानी, बालुमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, बारियातू थाना प्रभारी विरेंद्र कुमार सिंह, लातेहार थाना प्रभारी दुलार चौडे व चंदवा थाना प्रभारी रंधीर कुमार सिंह समेत कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें