Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsReorganization of Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad in Chandwa New Committee Appointed

अभाविप के चंदवा नगर इकाई का किया गया पुनर्गठन बैठक में शामिल अभाविप के सदस्‍य व अन्‍य

चंदवा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई का पुर्नगठन सोमवार को किया गया। नगर मंत्री अंकित यादव और अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रमेश उरांव ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारTue, 24 Dec 2024 02:05 AM
share Share
Follow Us on

चंदवा (लातेहार)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के चंदवा नगर इकाई कमिटि का पुर्नगठन सोमवार को किया गया है। नगर मंत्री अंकित यादव को बनाया गया है,जबकि नगर सह मंत्री सतीश भगत, सौरभ गिरि, विक्‍की यादव निर्मल रजक को बनाय गया है। जबकि नगर सोशल मीडिया प्रभारी रुपेश यादव व आयुष कुमार, नगर एसएफएस संयोजक सचिन कुमार, एसएफडी प्रमुख गोलू कुमार, खेल संयोजक कुंदन कुमार, कला मंच रौनक कुमार, टीएसबीपी संयोजक आकाश भगत,कार्यालय मंत्री दीपक यादव, कार्यालय सह मंत्री विक्की रजक को बनाया गया है। जबकि नगर कार्यकारिणी सदस्यों में अंकित सिंह, हर्षित भगत, सतीश लोहरा, चंदन यादव, पप्पू यादव, अनिल मिंज, सुखदेव भगत, संदीप गुप्ता, बादल गुप्ता, प्रवीण दुबे को शामिल किया गया है। मौके पर अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रमेश उरांव एवं लातेहार नगर मंत्री मुकेश उपस्थित थे। रमेश उरांव ने कहा कि आज पूरे देश दुनिया में छात्र एवं छात्राओं को समास्याओं का समाधान के लिए विद्यार्थी परिषद यूनिवर्सिटी, कॉलेज कैंपस से लेकर सड़क तक लगातार आंदोलन कर रही हैं। विकसित भारत को लेकर लगातार काम कर रहा हैं। मुकेश यादव ने कहा कि लातेहार जिले में जितने भी कॉलेज एवं प्लस टू विद्यालय हैं सभी में छात्रों का जो भी समस्या हो रहा है ,उसको लेकर समाधान करने का हम सभी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें