Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsRation Distribution Delays Dealers in Barwadih Struggle Without Commission and Freight Payments

हरा कार्ड के राशन वितरण का नहीं मिला कमीशन

बरवाडीह में जविप्र दुकान के डीलरों को 15 महीने से हरा कार्ड के राशन वितरण का कमीशन और भाड़ा नहीं मिला है। इससे डीलरों को राशन उठाव और वितरण में कठिनाई हो रही है। अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद और अन्य डीलरों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारWed, 19 March 2025 06:49 AM
share Share
Follow Us on
हरा कार्ड के राशन वितरण का  नहीं मिला कमीशन

बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह जविप्र दुकान के डीलरों को करीब 15 महीने के हरा कार्ड के राशन वितरण का कमीशन और भाड़ा नहीं मिला है। ऐसे में डीलरों को राशन उठाव और उसका वितरण करने में काफी दिक्कत हो रही है। राशन वितरण का कमीशन और भाड़े की राशि कब तक उन्हें भुगतान होगा,यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। डीलरों में इसे लेकर काफी मायूसी है। जविप्र डीलर संघ के अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद,डीलर मुरारी लाल और शिव कुमार जायसवाल ने बताया कि वर्ष 2024 से लेकर अब तक हरा कार्ड के राशन वितरण का कमीशन और वाहनों का भाड़ा बाकी चल रहा है। जबकि कमीशन और भाड़ा राशि भुगतान के लिए विभागीय स्तर पर रिपोर्ट भेज दी गई है। सबसे ज्यादा उन डीलरों को परेशानी झेलनी पड़ रही है,जिन्हें राशन उठाव करने के बाद करीब 30 से 40 किलोमीटर दूर जविप्र दुकानों में राशन को वाहनों से ले जाना पड़ता है। वहीं लाल कार्ड के राशन वितरण का भी कमीशन और भाड़ा चार महीने से बाकी है। उसे भी भुगतान करने में देरी की जा रही है। कमीशन और भाड़ा राशि नियमित भुगतान नही होने से डीलरों को राशन वितरण में काफी परेशानी हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।