हरा कार्ड के राशन वितरण का नहीं मिला कमीशन
बरवाडीह में जविप्र दुकान के डीलरों को 15 महीने से हरा कार्ड के राशन वितरण का कमीशन और भाड़ा नहीं मिला है। इससे डीलरों को राशन उठाव और वितरण में कठिनाई हो रही है। अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद और अन्य डीलरों ने...

बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह जविप्र दुकान के डीलरों को करीब 15 महीने के हरा कार्ड के राशन वितरण का कमीशन और भाड़ा नहीं मिला है। ऐसे में डीलरों को राशन उठाव और उसका वितरण करने में काफी दिक्कत हो रही है। राशन वितरण का कमीशन और भाड़े की राशि कब तक उन्हें भुगतान होगा,यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। डीलरों में इसे लेकर काफी मायूसी है। जविप्र डीलर संघ के अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद,डीलर मुरारी लाल और शिव कुमार जायसवाल ने बताया कि वर्ष 2024 से लेकर अब तक हरा कार्ड के राशन वितरण का कमीशन और वाहनों का भाड़ा बाकी चल रहा है। जबकि कमीशन और भाड़ा राशि भुगतान के लिए विभागीय स्तर पर रिपोर्ट भेज दी गई है। सबसे ज्यादा उन डीलरों को परेशानी झेलनी पड़ रही है,जिन्हें राशन उठाव करने के बाद करीब 30 से 40 किलोमीटर दूर जविप्र दुकानों में राशन को वाहनों से ले जाना पड़ता है। वहीं लाल कार्ड के राशन वितरण का भी कमीशन और भाड़ा चार महीने से बाकी है। उसे भी भुगतान करने में देरी की जा रही है। कमीशन और भाड़ा राशि नियमित भुगतान नही होने से डीलरों को राशन वितरण में काफी परेशानी हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।