रेल क़े इंजन में लगी आग
कोयला ले कर जा रही रेल इंजन 28131 में शनिवार को पॉल संख्या 29/41 के पास अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। रेल इंजन चालक मनोज की सूझबूझ से शॉर्ट सर्किट...
बारियातू। बारियातू प्रखंड के टोरी -शिवपुर रेलवे लाइन के फुलबसिया रेलवे साइडिंग से टोरी की ओर कोयला ले कर जा रही रेल इंजन 28131 में शनिवार को पॉल संख्या 29/41 के पास अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। रेल इंजन चालक मनोज की सूझबूझ से शॉर्ट सर्किट से आग लगने की पता चलते ही इंजन को कोयला लदे बोगी से अलग कर दिया व अधिकारियों को दूरभाष से सूचित भी किया। इंजन में आग लगने की सूचना मिलते ही टोरी यातायात निरीक्षक शिव शंकर सिंह ने झारखंड अग्नि शमन दल के चार वाहन लातेहार ,चतरा के एक एक,एनटीपीसी टंडवा से एक तथा त्रिवेणी कंपनी के एक वाहन को लेकर घटना स्थल पर पहुंच इंजन में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया। जबतक अग्नि शमन दल के द्वारा आग पर काबू पाया जाता तबतक इंजन पूरी तरह जल चुका था। यातायात निरीक्षक सिंह ने बताया कि इंजन चालक मनोज द्वारा सुबह आठ बजे के आसपास जानकारी दी गई कि फुलबसिया साइडिंग के पास शॉर्ट सर्किट से इंजन में आग लग गई है। आग की सूचना मिलते ही आनन फानन में अग्नि शमन दल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तो पता चला कि शॉर्ट सर्किट से लगी आग धीरे धीरे इंजन की पांच हजार वायल टँकी के पास पहुंच गई जिससे आग पूरी इंजन को अपने चपेट में ले लिया। आग बुझाने में अग्नि शमन दल के शैलेंद्र प्रसाद यादव,हेड कांस्टेबल बिनोद कुमार तिवारी सहित स्टेशन अधीक्षक रोहित कुमार व एनटीपीसी के सब इंस्पेक्टर जयंत वत्स शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।