Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsProtests Against New Waqf Committee Bill in Latehar Scheduled for May 3

नए वक्फ कमेटी बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तीन मई को

तंजिम ओलमाए अहले सुन्नत कमेटी लातेहार,ने नए वक्फ कमेटी बिल के खिलाफ तीन मई को विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया हैं। इसी लेकर शहर के करकट स्थित अंसा

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSun, 27 April 2025 05:40 PM
share Share
Follow Us on
नए वक्फ कमेटी बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तीन मई को

लातेहार प्रतिनिधि। तंजिम ओलमाए अहले सुन्नत कमेटी लातेहार,ने नए वक्फ कमेटी बिल के खिलाफ तीन मई को विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया हैं। इसे लेकर शहर के करकट स्थित अंसार नगर में रविवार को बैठक हुई। बैठक में मौजूद मुफ्ती मुदस्सिर, कारी जियाउद्दीन, हाफिज बरकतुल्लाह रिजवी, मौलाना गुलाम गौस, कारी आफताब आलम, शमशुल होदा आदि लोगों ने कहा यह विधेयक देश को बांटने के लिए बीजेपी की चाल है। उन्होंने अपने बहुमत के कारण दोनों सदनों में विधेयक पारित करा दिया है। हम इस तानाशाही दृष्टिकोण का विरोध करते हैं और तीन मई को इसके लेकर जोरदार प्रदर्शन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह न केवल मुस्लिम संपत्तियों को जब्त करने का प्रयास है, बल्कि हमें बदनाम करने का भी प्रयास है। मौके पर इरफान रजा ,हाफिज इदरीस , हाफिज अब्दुल वकील ,हाफ़िज़ जाबिर, हाफ़िज़ अफजल, हाफ़िज़ जुबैर, मौलाना नजीर ,हाफिज अख्तर, हाफिज मुनीर, हाफिज हारून,आज़ाद खान,अयूब अंसारी, गफूर अंसारी, खुस्तर रजा, नेजाम अंसारी, वारिश अंसारी समेत कई गांव के सादर सेक्रेटेरी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें