Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsProtest in Latehar After Mukesh Paswan s Death in Road Accident Family Demands Compensation

घायल की मौत के बाद परिजनों से किया सड़क जाम

लातेहार में सड़क दुर्घटना में घायल मुकेश पासवान की मौत के बाद परिजनों ने मुख्य मार्ग को जाम कर मुआवजे की मांग की। इस जाम से रांची और डाल्टेनगंज की ओर जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई। प्रशासन और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSat, 31 Aug 2024 12:49 AM
share Share
Follow Us on

लातेहार। बीते दिन सड़क दुघर्टना में घायल मृतक मुकेश पासवान की मौत के बाद परिजनों ने लातेहार शहर के मुख्य मार्ग को शाम साढ़े छह बजे जाम कर दिया । जाम लगाने से मुख्य मार्ग पर रांची व डाल्टेनगंज से आने जाने वाहनों की लंबी कतार लग गई । मृतक मकेश सैदुप बरवाडीह का रहने वाला था। गुरूवार को वह अपने मामा के घर केडू बाइक से आ रहा था। इस दौरान एनएच-75 पर होटवाग ग्राम के समीप गुरूवार को शाम पांच बजे एक टेलर की चपेट में आ गया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया था । जहां स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सदर अस्पताल लाया गया था। यहां प्राथमिक इलाज के बाद उसको रांची रिम्स रेफर कर दिया गया था। जहां इलाज के दौरान रिम्स में उसकी मौत हो गई । शुक्रवार को परिजनों ने शव के साथ सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे। इधर समाचार लिखे जाने तक सीओं और पुलिस बल परिजनों से वार्ता कर रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें