लातेहार की प्रतीक्षा का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन
आवासीय एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र, महुआडांड़ की खिलाड़ी है प्रतिक्षा, ओडिशा में ट्रिपल जंप प्रतियोगिता में लेगी भाग।
लातेहार, प्रतिनिधि। लातेहार जिले की महुआडांड़ प्रखंड की निवासी प्रतीक्षा नगेशिया आगामी 24 नवंबर से एक जनवरी तक ओडिशा में आयोजित एफजीएफआई राष्ट्रीय एथलेटिक्स अंडर-17 बालिका प्रतियोगिता में भाग लेगी। उसका चयन ट्रिपल जंप प्रतियोगिता हेतु किया गया है। प्रतीक्षा नगेशिया खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, रांची झारखंड के तत्वावधान में लातेहार जिला खेल पदाधिकारी कार्यालय द्वारा संचालित आवासीय एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र, महुआडांड़ की खिलाड़ी है। बता दें कि गत दिनों खेलगांव, रांची में एसजीएफआई एथलेटिक्स अंडर-17 बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था और प्रतीक्षा ने इस प्रतियोगिता के ट्रिपल जंप में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। प्रतीक्षा 21 से 23 नवंबर तक रांची, होटवार में आयोजित एसजीएफआई एथलेटिक्स प्रशिक्षण शिविर में भाग लेगी और उसके बाद टीम के साथ राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए ओडिशा रवाना होगी। प्रतीक्षा नगेसिया वर्तमान वर्ष में लातेहार जिला से राष्ट्रीय एसजीएफआई एथलेटिक्स प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाली एक मात्र खिलाड़ी है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन पर जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार, आलोक कुमार, प्रवीण मिश्रा ने प्रतीक्षा नगेसिया को बधाई और बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।