बालूमाथ से बरामद नर कंकाल बारियातू के पूर्व उपप्रमुख का कंकाल होने आंशका
बालूमाथ के मैक्लुस्कीगंज सीमांन के पास शुक्रवार को पुलिस ने एक मानव कंकाल बरामद किया। कंकाल के साथ एक बाइक, हेलमेट और चप्पल भी मिले। पुलिस ने डीएनए जांच के लिए सैंपल भेजा है और यह पता लगाने की कोशिश...
बालूमाथ,प्रतिनिधि। बालूमाथ मैक्लुस्कीगंज सीमांना से शुक्रवार को पुलिस ने एक नर मानव कंकाल बरामद किया है। कंकाल बरामद करने के बाद डीएनए सैंपल लेकर उसे जांच के लिए मेडिकल लैब,रांची भेज दिया है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि बरामद कंकाल किसका है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि बालूमाथ मैक्लुस्कीगंज सीमांना के पास एक बाइक, हेलमेट, चप्पल सहित एक कंकाल पड़ा हुआ है। सूचना का सत्यापन पुलिस टीम भेजकर कराया गया। सूचना स्थल से पुलिस टीम ने एक अज्ञात मानव कंकाल बरामद किया। बरामद कंकाल से संबंधित सभी आवश्यक कार्रवाई करने के बाद उसे जांच के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि मेडिकल जांच रिपोर्ट आने के बाद इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जायेगी। मौके पर मैक्लुस्कीगंज थाना पुलिस एवं बालूमाथ थाना पुलिस मौजूद रही। उधर आशंका जताई जा रही है कि यह कंकाल बारियातू प्रखंड अंतर्गत फुलसू पंचायत के लाटू गांव खुटेरवर टोला निवासी गौरी शंकर उरांव का है। जो बारियातू के प्रथम उपप्रमुख थे। बताया जाता है कि वह 15 अक्टूबर 2024 को रांची से अपने घर के लिए चले थे ,उसी समय से वे लापता थे। परिजनों द्वारा इस संबंध में स्थानीय थाना में सूचना दी गई थी। तब से स्थानीय पुलिस मामले की खोजबीन में जुटी हुई थी। शुक्रवार को बालूमाथ पुलिस को पता चला कि गौरीशंकर उरांव का बाइक,हेलमेट,कपड़ा,चप्पल बालूमाथ मैक्लुस्कीगंज सीमांना के समीप झाड़ी के पास पड़ा हुआ है और एक कंकाल भी है। जिसके बाद उनके परिजनों को घटनास्थल बुलाया गया तो परिजनों द्वारा बाइक और सामान की पहचान की गई। लेकिन यह मौत कैसे हुई और यह कंकाल किसका है,इसका खुलासा होना अभी बाकी हैं। फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।