जवान ने तीन युवकों को पीटा, परिजनों ने कार्रवाई की मांग की
चंदवा में बोदा पुलिस पिकेट के एक जवान ने तीन युवकों नसरुद्दीन, इमरान और हसमतुल्लाह की बुरी तरह पिटाई की। शुक्रवार को टहलते समय बिना किसी गलती के इन युवकों पर लाठी से हमला किया गया। गंभीर रूप से घायल...

चंदवा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत बोदा पुलिस पिकेट के जवान ने बोदा गांव के तीन युवकों की जमकर पिटाई कर दी। घायलों में नसरुद्दीन अंसारी, इमरान अंसारी और हसमतुल्लाह अंसारी (सभी बोदा, चंदवा) के नाम शामिल है। मामला शुक्रवार संध्या की है। इस संबंध में नसरुद्दीन अंसारी की पत्नी राबिया खातुन ने चंदवा थाना में आवेदन दिया है । जिसमें उन्होंने लिखा है कि शुक्रवार 7 मार्च की शाम मेरे पति नसरूद्दीन अंसारी, एवं मेरा भतिजा इमरान अंसारी और हसमतुल्लाह अंसारी पास के पुलिस कैंप के तरफ टहलने गए हुए थे। इनलोगों ने वहां तैनात पुलिस कर्मी से अनुमति भी ली थी। परन्तु वहां सिविल ड्रेस पहने एक पुलिस जवान,जो शराब के नशे में पूरी तरह धुत था। बिना किसी गलती के इन तीनों को लाठी से जमकर पिटाई कर दी, तीनो युवक रोजा रखे हुए थे। इस घटना में नसूरुद्दीन अंसारी को गंभीर चोट आयी है तथा साथ गये दो लोगों के शरीर में चोट के निशान हैं। ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया। जहां डॉ नीलिमा ने उनका प्राथमिक उपचार किया। गंभीर रूप से घायल नसरुद्दीन को रेफर किया गया। सूचना पर पुनि सह थानेदार रणधीर कुमार अस्पताल पहुंचे व घायल युवकों से मिल उनका हाल जाना। घायल युवक की पत्नी ने घायल युवकों को इंसाफ दिलाने, इलाज के लिए उचित मुआवजा सहित दोषी पुलिस जवान पर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में चंदवा थानेदार ने कहा कि उक्त मामले की जांच की जा रही है। पुलिस मामले को लेकर अग्रतार करवाई में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।