चंदवा पेट्रोल पंप में गोलीबारी मामले में पुलिस ने चार अपराधी गिरफ्तार,जेल
लातेहार के चंदवा में एक पेट्रोल पंप पर गोलीबारी के मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में पीयूष उरांव, बादल लोहरा, दीपक लोहरा और दिनेश कुमार शामिल हैं। उनके पास...
लातेहार, संवाददाता। चंदवा के एक पेट्रोल पंप में गोली चलाने मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अपराधियों में पीयूष उरांव पिता देवधारी उरांव (चेटर, चंदवा), बादल लोहरा पिता विजय लोहरा (रखात, चंदवा), दीपक लोहरा पिता संतोष लोारा (हुटाप,चंदवा) व दिनेश कुमार पिता शिव लोहरा (रूद्र मूर्तियां,चंदवा) का रहने वाला है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 9 एमएम के एक देशी पिस्तौल, एक लोडेड .315 के देसी कट्टा, दो गोली, चार मोबाइल, एक मोटरसाइकिल व एक स्कूटी बरामद किया है। गिरफ्तार सभी अपराधी तुबेद कोल माइंस, फुलबसिया, लातेहार रेलवे साइडिंग में गोलीबारी की भी घटना को भी अंजाम दिया है। दीपक लोहरा पहले भी जेल जा चुका है। इसकी जानकारी एसडीपीओ अरविंद कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि 15 नवंबर की रात्रि सवा सात बजे एक स्कूटी पर सवार होकर पर तीन की संख्या में अपराधी पेट्रोल पंप के पास पहुंचे और गोली चलाकर फरार हो गए। दीपक लोहरा व दिनेश कुमार ने गोली चलाई थी।
जबकि पियूष उरांव स्कूटी चला रहा था। गिरफ्तार सभी अपराधी राहुल सिंह गैंग के अपराधी है। उन्होंने आगे बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि राहुल सिंह गैंग के 10-12 की संख्या में अपराधी चंदवा थाना क्षेत्र की कुसुमटोली स्थित कृषि फार्म के मैदान में इकट्ठा हुए हैं। इसके बाद एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठन टीम जैसे ही घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस को देखते ही सभी भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर कर चार अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। जबकि 7-8 अपराधी भागने में सफल रहे। उन्होंने आगे बताया है कि यह सभी अपराधी राहुल सिंह गैंग के लिए काम करते हैं। क्षेत्र के व्यवसाय और ठेकेदारी से लेवी वसूलने का कार्य करते हैं। छापेमारी अभियान में एसडीपीओ अरविंद कुमार के अलावा चंदवा थाना प्रभारी रणधीर कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक श्रवण कुमार, रविंद्र कुमार सिंह, सअनी सरोज कुमार सिंह, टेक्निकल सेल के पंकज कुमार व चंदवा थाना के जवान शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।