Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsPolice Arrest Active PLFI Rebel with Firearm in Latehar

पीएलएफआई के एक उग्रवादी गिरफ्तार, देशी कट्टा बरामद

लातेहार में पुलिस ने पीएलएफआई के सक्रिय उग्रवादी कैला यादव को गिरफ्तार किया है। वह कई वर्षों से लातेहार, पलामू और चतरा जिले में आपराधिक गतिविधियों में शामिल था। उसकी गिरफ्तारी डोंकी गांव के पास हुई,...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारTue, 24 Dec 2024 05:41 PM
share Share
Follow Us on

लातेहार संवाददाता। पुलिस ने पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के एक सक्रिय उग्रवादी को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार उग्रवादी कैला यादव उर्फ संदीप पिता भागीरथ यादव (हेडेम, पांकी, पलामू) का रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी मनिका थाना क्षेत्र के डोंकी गांव के पास से की गई है। पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा व सात जिंदा गोली बरामद किया है। इसकी जानकारी एसपी कुमार गौरव ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के उग्रवादी कैला यादव किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के लिए डोंकी ग्राम के पास आया हुआ हैं। इसके बाद बरवाडीह एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा डोंकी गांव के आसपास रेकी कर छापेमारी की गई। जिसमें उग्रवादी कैला की गिरफ्तारी की गई। गिरफ्तार उग्रवादी पिछले कई वर्षों से लातेहार, पलामू, चतरा जिले में आगजनी, फायरिंग, लेवी वसूलने का कार्य कर रहा था। वह लंबे समय से फ़िरार चल रहा था। कैला के ऊपर लातेहार,पलामू, चतरा जिले के विभिन्न थानों में 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं। छापेमारी अभियान में मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार, एएसआई रणधीर कुमार, सहायक आरक्षी पप्पू कुमार यादव, जवान उदित कुमार, रामाश्रय पासवान शामिल थे। जबकि प्रेस वार्ता में इंस्पेक्टर दुलारी चौड़ा समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें