प्रधानमंत्री ने हेठाटोली गारू में किया एकलव्य विद्यालय का ऑनलाइन उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर को झारखंड के हजारीबाग में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का ऑनलाइन उद्घाटन किया। उन्होंने आदिवासी बच्चों की शिक्षा के लिए एकलव्य विद्यालयों की स्थापना की आवश्यकता...
गारू,प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो अक्टूबर को झारखंड के हजारीबाग में आयोजित एक सभा से गारू प्रखंड के हेठाटोली में नवनिर्मित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का ऑनलाइन उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आदिवासी बच्चों के शैक्षिक विकास और उनकी बेहतर शिक्षा के लिए एकलव्य विद्यालयों की स्थापना की जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आदिवासी समाज के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिनमें जनमन योजना भी शामिल है। प्रधानमंत्री द्वारा ऑनलाइन उद्घाटन के तुरंत बाद गारू में आयोजित कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश कुमार,अंचल अधिकारी दिनेश मिश्रा, जिप सदस्य जीरा देवी, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष कमरुद्दीन और अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर विद्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस विद्यालय के माध्यम से आदिवासी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त होगी, जिससे वे समाज की मुख्यधारा में जुड़कर आगे बढ़ सकेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित अंचलाधिकारी दिनेश मिश्रा ने कहा कि एकलव्य विद्यालय की स्थापना से न केवल गारू प्रखंड बल्कि आसपास के इलाकों के बच्चों को भी फायदा होगा। उन्होंने इसे क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। इस कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि मनोज यादव, भाजपा नेता रामलाल प्रसाद, एकलव्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुभाष राणा, सीएससी मैनेजर अमित कुमार, मुखिया सुनेश्वर सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और अभिभावक मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।