मैट्रिक की दोनों परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न
बारियातू में शुक्रवार को मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय में 503 में 500 और रामवी में 415 में 411 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी,...

बारियातू प्रतिनिधि। मैट्रिक की दोनों परीक्षा केंद्रों में शांतिपूर्ण परीक्षा शुक्रवार को संपन्न हुई। परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय के केंद्राधीक्षक अनिल कुमार कुजूर ने बताया कि प्रथम पाली में मैट्रिक की हिंदी ए व बी विषय की परीक्षा में 503 में 500 परीक्षार्थी शामिल हुए। हिंदी ए के 495 में 492 उपस्थित रहे,जबकि 3 अनुपस्थित रहे। हिंदी बी के 8 में 8 शामिल हुए। रामवी के केन्द्राधिक्षिका अनिता देवी ने बताई कि मैट्रिक हिंदी ए व बी विषय की परीक्षा प्रथम पाली में 415 में 411 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 4 अनुपस्थित रहे। शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने में दोनों परिक्षा केन्द्र में दंडाधिकारी,वीक्षक व बारियातू पुलिस लगाए गए थे। मैट्रिक की रद्द हुई विज्ञान विषय की परीक्षा 08 मार्च को संपन्न होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।