जंगली हाथियों का जमावड़ा लगने से ग्रामीणों में दहशत
बालूमाथ वन क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक जंगली हाथियों ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी है। हाथियों के झुंड ने लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाया है। ग्रामीण वन विभाग से हाथियों को दूर भगाने की मांग कर रहे...
बालूमाथ, प्रतिनिधि। बालूमाथ वन क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक जंगली हाथियों का जमावड़ा लगाने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हैं। ग्रामीणों के अनुसार हाथियों का झुंड पिछले कई महीनों से वन क्षेत्र में जमा हुआ हैं। जिससे अब तक ग्रामीणों का लाखों रुपया का नुकसान हो चुका है। बीते बुधवार की रात्रि जंगली हाथियों के झुंड शेरेगड़ा पंचायत के जाला गांव में थे। जंगली हाथियों को गांव से दूर भगाने के लिए ग्रामीण लगातार स्थानीय वन विभाग से मांग कर रहे हैं लेकिन हाथियों के झुंड को वन विभाग की टीम गांव से दूर भगाने में अब तक असफल है। मामले को लेकर कई राजनीतिक दल के नेता और कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि वन विभाग से जंगली हाथियों के झुंड को तत्काल गांव से दूर भेजने का मांग किया है। अगर इस मामले पर तत्काल प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है तो ग्रामीणों ने आंदोलन करने की भी बात कही है। उधर पीड़ित परिवारों ने वन विभाग से गुहार लगाई है कि वन क्षेत्र में जिन किसानों और ग्रामीणों का घर व फसल का नुकसान हुआ है, उसे आंकलन कर तत्काल मुआवजा दिया जाए ताकि हुए आर्थिक नुकसान का भरपाई हो सकें। हाथियों के उत्पात से हुए नुकसान के बारे में वन विभाग के कर्मियों ने कहा कि वन क्षेत्र में ग्रामीण एवं किसानों का हुए नुकसान का नियम संगत आंकलन किया जा रहा है नियमानुसार पीड़ित लोगों को मदद की जाएगी। जंगली हाथी के झुंड को गांव से दूर भगाने का वन विभाग हमेशा प्रयास कर रही है। कुछ माह पूर्व ही जंगली हाथियों के झुंड को गांव से दूर भगाने के लिए बंगाल की टीम बुलाई गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।