अपने घरों से करें स्वच्छता की शुरुआत : बीडीओ
खंड मुख्यालय सभागार समेत प्रखंड के सभी पंचायत सचिवालय में गुरुवार को पंचायती राज दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम पेयजल एवं

चंदवा प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय सभागार समेत प्रखंड के सभी पंचायत सचिवालय में गुरुवार को पंचायती राज दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उ कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन प्रसाद ने त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था एवं विकास में उनकी भागीदारी पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था में आम लोगों के लिए तेजी से विकास के कार्य किए जा रहे हैं। लोगों की समस्या का समाधान पंचायत स्तर पर ही किया जाए यही पंचायती राज व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का टीवी पर पंचायती राज दिवस के अवसर पर लाइव टेलीकास्ट को भी सभी ने मिलकर देखा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।