Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsPalamu Tiger Foundation Meeting Boosting Tourism and Employment in Betla

पीटीआर का किया जाएगा विकास: मंत्री

बेतला में पर्यटन मंत्री सुदीप्य कुमार सोनू की उपस्थिति में पलामू टाईगर फाउंडेशन की बैठक हुई। मंत्री ने पीटीआर में जनसहभागिता आधारित पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना बनाई है। इससे स्थानीय युवाओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSun, 9 March 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on
पीटीआर का किया जाएगा विकास: मंत्री

बेतला, प्रतिनिधि। सूबे के पर्यटन मंत्री सुदीप्य कुमार सोनू की मौजूदगी में पलामू टाईगर फाउंडेशन शासी निकाय की बैठक शनिवार को बेतला के डायरेक्टर सभागार में हुई। मंत्री ने कहा कि सरकार जन, जंगल और जमीन के हितों को ध्यान में रखकर पीटीआर को बेहतर बनाने के लिए प्रयत्नशील है। इसके लिए सरकार ने सभी के हितों का खास ख्याल रखते हुए सम्यक तरीके से विभिन्न विकास योजनाओं के जरिए पीटीआर में जनसहभागिता आधारित पर्यटन को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है। क्योंकि पर्यटकों की संख्या बढ़ने से स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा और वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे। बैठक में पीटीआर में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही पर्यटन विकास संबंधी कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। इस दौरान जंगल और जानवरों की सुरक्षा के लिए बेहतर कार्य करने वाले वनकर्मियों, सुरक्षा चौकियों,पशु चिकित्सकों और विशेषज्ञों को मंत्री द्वारा चेक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व बेतला आने पर पलामू के धमधमवां में पुनर्वासित आदिवासी ग्रामीणों ने कलाकार राजेंद्र वृजिया के नेतृत्व में परंपरागत लोकनृत्य, पीटीआर के वनाधिकारियों ने बुके देकर और वनकर्मियों ने गार्ड ऑनर से मंत्री का स्वागत किया। शासी निकाय की बैठक में राज्य वन सचिव अबु बक्कर सिद्दीकी,पीसीसीएफ शशिकर सावंत, एपीसीसीएफ परितोष उपाध्याय, वाईके दास, सीसीएफ वाइल्डलाइफ रांची सह पीटीआर डायरेक्टर एसआर नटेश, डिप्टी डायरेक्टर पीके जेना, कुमार आशीष, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, विधायक रामचंद्र सिंह, लातेहार जिप अध्यक्ष पूनम देवी, जिप सदस्य संतोषी आदि मौजूद थे। संचालन और धन्यवाद ज्ञापन रेंजर उमेश कुमार दूबे ने किया।

जंगल और जानवरों की सुरक्षा में बेहतर कार्य करने के लिए राज्य पर्यटन मंत्री सुदीप्य कुमार ने जिन्हें चेक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, उनके नाम इस प्रकार हैं :-

क्रम संख्या नाम/पदनाम पुरस्कृत चेक राशि

१) परमजीत तिवारी वनरक्षी, बारेसांढ़ - 15000 रु

२) विवेक विशाल ,गारु पूर्वी - 15000 रु

३) कुंवर गंझू ,महुआडांड़ - 15000 रु

४) संतोष सिंह ,बेतला - 15000 रु

५) अखिलेश कुमार ,छिपादोहर पश्चिमी -15000 रु

६) दिलीप कुमार ,छिपादोहर पूर्वी - 15000 रु

७) मनीष बक्शी विशेषज्ञ (जीआई) - 21000 रु

८) डॉ सुनील कुमार, पशु चिकित्सक - 21000 रु

९) तेनो गश्ती चौकी ,बारेसांढ़ - 51000 रु

१०)परसापानी गश्ती छिपादोहर पूर्वी - 51000 रु

११) लुकईया गश्ती चौकी - 51000 रु

१२) बिछिया गश्ती चौकी,बेतला - 51000 रु

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें