केचकी स्टेशन पर रुकेगी पलामू एक्सप्रेस
संचतरा सांसद कालीचरण सिंह के सक्रिय पहल से केचकी स्टेशन पर पलामू एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित होने की खबर सुन क्षेत्र के लोगों ने खुशियों का इजहार किय

बेतला प्रतिनिधि । चतरा सांसद कालीचरण सिंह के सक्रिय पहल से केचकी स्टेशन पर पलामू एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित होने की खबर सुन क्षेत्र के लोगों ने खुशियों का इजहार किया। इसबारे में केचकी रेलयात्री संघर्ष समिति के अध्यक्ष फौजदार सिंह ने क्षेत्र के रेलयात्रियों की चिर-प्रतीक्षित मांग पूरी होने की बात बताते इससे लोगों को पटना-बरकाकाना जाने-आने में काफी सहूलियत होने की बात कही।साथ ही समिति के अध्यक्ष फौजदार सिंह,हरेराम सिंह,उदय शंकर दयाल,हजारी सिंह,लोकनाथ सिंह,जगनारायण सिंह,यमुना सिंह,उमेश सिंह,दिनेश मेहता,उमाशंकर दयाल,सलाम अंसारी आदि ने सांसद कालीचरण सिंह को हार्दिक बधाई दी। नतीजतन क्षेत्र वासियों में हर्ष व्याप्त है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।