नौ दिवसीय राहु पूजा का हुआ समापन
बारियातू में नौ दिवसीय राहु पूजा का समापन हवन पूजन के साथ हुआ। बिट्टू भगत ने सैकड़ों लोगों को आग में पैदल चलवाया। राहु बाबा को पासवान समाज में सबसे बड़े सत्यता के भगवान के रूप में माना जाता है। पूजा के...

बारियातू, प्रतिनिधि। नौ दिवसीय राहु पूजा का समापन हवन पूजन के साथ बुधवार को संपन्न हो गया। राहु पूजा समापन की पूर्व संध्या पर राहु पूजा संपन्न करा रहे बिट्टू भगत ने सैकड़ों महिला-पुरुष और बच्चों को आग में पैदल चलवाया। बिट्टू भगत ने बताया कि पासवान समाज के सबसे बड़े सत्यता के भगवान के रूप में राहु बाबा जाने जाते है। राहु पूजा कराने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। राहु पूजा समापन के पश्चात् उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण भी किया गया। अग्नि प्रवेश व राहु पूजा देखने को लेकर हजारों की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।
ज्ञात रहे कि राहु पूजा बीते 29 अप्रैल को दल रंगन के साथ शुरू हुई थी। पांच मई को मटकोड़न,06 मई को राहु पूजा का अग्नि प्रवेश कार्यक्रम संपन्न हुआ था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।