Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsNeterhat s Magnificent Views Attract Tourists Magnolia Point s Tragic Love Story Revealed

पर्यटकों व सैलानियों को बुला रही नेतरहाट की हसीन वादियां

नेतरहाट की खूबसूरत वादियां पर्यटकों को आकर्षित कर रही हैं। 15 जनवरी 2025 तक सभी होटल बुक हो चुके हैं। मैग्नोलिया पॉइंट पर एक प्रेम कहानी है, जहां एक गवर्नर की बेटी ने अपने प्यार के लिए आत्महत्या की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSat, 21 Dec 2024 10:16 PM
share Share
Follow Us on

महुआडांड़,प्रतिनिधि। नेतरहाट की हसीन वादियां बर्बश पर्यटकों व सैलानियों को अपनी ओर आर्कषित कर रही हैं। इसी का परिणाम हैं कि 15 जनवरी 2025 तक नेतरहाट के लगभग सभी होटल व लॉज आग्रिम बुक कर लिये गये हैं। नेतरहाट को प्रकृति ने काफी फुर्सत से संवारा है। यहां से पश्चिम दिशा में 10 किलोमीटर दूरी पर मैग्नोलिया पॉइंट है। यानी सूर्य अस्त होने का मनोहरी दृश्य देखने का स्थान है। मैग्नोलिया नाम से एक जीवन प्रेम कथा जोड़ी है। बात उन दिनों की है,जब यहां अंग्रेजों का शासन था। अंग्रेज गवर्नर नेचर हस यहां विश्राम और सैर सपाटे के ख्याल से आते थे। वह शिकार के शौकिन भी थे । जबकि उनकी पुत्री अपने पिता के विपरीत थी। उसे जंगली जानवर और वहां के लोग काफी पसंद थे। वह भी घोड़े पर सवार होकर जंगल घूमने जाती थी ।आने जाने के क्रम में उसकी मुलाकात एक चरवाहे से हुई जो बहुत ही अच्छा बांसुरी बजाता था। मैग्नोलिया बराबर चरवाहे के पास आती और उसके बांसुरी की लुभावनी सुरीली धून सुनती थी। बांसुरी की धुन से मैग्नोलिया को उसके करीब लाया और वह उसकी दीवानी हो गई और चरवाहे से प्यार कर बैठी फिर दोनों का प्यार परवाने चढ़ गया । बेटी की प्यार की भनक गवर्नर को लगी। उसने बेटी को नजरबंद कर दिया। प्रेम की दीवानगी में मैग्नोलिया ने खाना पीना छोड़ दिया। गवर्नर परेशान हो गए और चरवाहे की हत्या करवा दी। मैग्नोलिया घोड़े से रोज उस जगह जाती,जहां चरवाहे से मिलती थी। चरवाहे के प्यार में पागल मैग्नोलिया में प्रतिदिन सूर्यास्त का नजारा देखते और चरवाहे की याद में खो जाती थी। जब मैग्नोलिया को पता चला कि उसके प्रेमी की हत्या उसी के पिता ने करवा दी हैं तो मैग्नोलिया ने घोड़े के साथ सनसेट पॉइंट से 1000 फीट गहराई में कूद गए अपनी जीवन गाथा को समाप्त किया। प्रेम के बलिदान के कारण नेतरहाट के सनसेट पॉइंट का नाम मैग्नोलिया पॉइंट के नाम से जाना जाता है। नेतरहाट की हसीन वादियां नेतरहाट अपने सूर्योदय और सूर्यास्त के लिए मशहूर है। जिसके मनोरम दृश्य को निहारने दूर-दूर से पर्यटक आते हैं। नेतरहाट आवासीय विद्यालय, मैग्नोलिया प्वाइंट, नाशपाती बागान, अपर घघरी, आदि स्थानों की सुंदरता नेतरहाट की खुबसूरती में चार चांद लगाती हैं। पूर्व डीसी आराधना पटनायक ने नेतरहाट के मनोरम दृश्य में जान डाल दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें