केचकी-मंगरा स्टेशन के बीच डाउन लाइन में अचानक टूटकर गिरा ओवरहेड तार
बेतला में बरकाकाना-गढ़वा रोड रेलखंड पर कंचनपुर के पास 25 हजार वोल्ट के ओ.एच.ई तार अचानक टूट गया। भाजपा नेता ईश्वरी सिंह और ग्रामीणों ने तुरंत स्टेशन मास्टर को सूचना दी। इसके चलते मंगरा के लिए एक...
बेतला, प्रतिनिधि। बरकाकाना-गढ़वा रोड रेलखंड के केचकी - मंगरा स्टेशन के बीच ग्राम कंचनपुर स्थित डाउन लाइन के पोल सं - 269/20-22 के पास 25 हजार वोल्ट प्रवाहित ओ.एच.ई तार रविवार को पूर्वाह्न करीब 8 बजे अचानक टूटकर गिर गया।इसे देख पास के भाजपा नेता ईश्वरी सिंह समेत अन्य ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते इसकी सूचना केचकी स्टेशन मास्टर को दी। सूचना मिलते ही एसएम मनीष केरकेट्टा ने मंगरा के लिए प्रस्थान किए एक मालगाड़ी को तत्काल सिग्नल लाल कर खड़ी कर दी। इससे उक्त रेलमार्ग पर बहुत बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। इसबारे में एसएम केरकेट्टा ने ग्रामीणों की सक्रियता की सराहना करते कहा कि यदि उन्हें ससमय सूचना नहीं मिलती तो संभावित रेल हादसे को रोक पाना मुश्किल था। नतीजतन डाउन लाइन पर करीब डेढ़ घंटे तक रेल का परिचालन बाधित रहा। नतीजतन केचकी समेत अन्य कई स्टेशनों पर मालगाड़ियां खड़ी रहीं। वहीं बाद में मेदिनीनगर के टावर वैगन से आए विद्युतकर्मियों ने टूटे हुए ओ.एच.ई तार को ठीक किया। उसके बाद डाउन लाइन पर रेल का परिचालन सामान्य हो गया। मामले में स्टेशन मास्टर मनीष केरकेट्टा ने ओ.एच.ई तार के अधिक घिसने की वजह से टूट जाने की बात बताई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।