Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsNaxalite Attack on CMPDI Site Chandra Police Arrests Four Maoist Supporters

सीएम पीडीआई कंपनी के साइट पर हुए नक्सली हमला में चार माओवादी समर्थक गिरफ्तार

चंदवा पुलिस ने महुआटांड़ जंगल में सीएमपीडीआई कंपनी पर हुए नक्सली हमले में चार माओवादी समर्थकों को गिरफ्तार किया है। लातेहार एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर विशेष टीम ने छापेमारी की। गिरफ्तार...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSat, 10 May 2025 06:15 AM
share Share
Follow Us on
सीएम पीडीआई कंपनी के साइट पर हुए नक्सली हमला में चार माओवादी समर्थक गिरफ्तार

चंदवा प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के चकला पंचायत अंतर्गत सुदूरवर्ती तुरीसोत गांव से महुआटांड़ जंगल में कोयला एवं भूमिगत खनिज संपदा की खोज में लगी सीएम पीडीआई कंपनी के साइट पर हुए नक्सली हमला मामले में चंदवा पुलिस की टीम ने बड़ी सफलता पायी है। लातेहार एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आलोक में बालूमाथ डीएसपी विनोद रवानी एवं चंदवा पुनि सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने छामापारी अभियान चलाकर थाना क्षेत्र तुरीसात एवं महुआ टांड़ से चार माओवादी समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में राजकुमार भगत, पिता सरबजीत भगत (तुरीसोत चंदवा), अरुण गंझु पिता मनीजर गंझु, छत्तीस गंझु पिता स्व. जगरना गंझु व गोविंद गंझु पिता जगेश्वर गंझु (तीनों महुआटांड़ चंदवा) शामिल हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने घटना के वक्त लुटा गया 21 मोबाइल फोन बरामद किया है। शुक्रवार को चंदवा थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बालूमाथ डीएसपी विनोद रवानी व चंदवा पुनि सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार ने बताया कि माओवादी मनोहर गंझु एवं उनके दस्ते द्वारा लेवी की मांग करने के बाद लेवी नहीं दिए जाने के कारण बीते तीन मई को तुरीसोत जंगल में सीएमपीडीआई कंपनी के साइट पर धावा बोलकर 2 ड्रिल मशीन, दो बोलेरो, 2 ट्रक एवं दो कैम्पर वाहन को आग लगा दिया था। कर्मियों का मोबाइल भी छीने थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें