Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsNabya Rajput Heads to Dehradun for Dance Audition on Nain X M Channel

लातेहार की नाब्‍या फाइनल ऑडिशन के लिए देहरादून रवाना

संशहर के मानस पथ निवासी नाब्‍या राजपूत नाईन एक्‍स एम चैनल में प्रसारित होने वाली हुनर का मंच में नृत्‍य का फाइनल ऑडिशन देने के लिए मंगलवार को देहरादून

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारTue, 14 Jan 2025 07:03 PM
share Share
Follow Us on

लातेहार प्रतिनिधि। शहर के मानस पथ निवासी नाब्‍या राजपूत नाईन एक्‍स एम चैनल में प्रसारित होने वाली हुनर का मंच में नृत्‍य का फाइनल ऑडिशन देने के लिए मंगलवार को देहरादून रवाना हो गई। बता दें कि नाब्‍या ने जिला व राज्‍य स्‍तरीय नृत्‍य प्रतियागिताओं में कई पुरस्‍कार जीते हैं। जिला प्रशासन के द्वारा गणतंत्र व स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित सांस्‍कृति‍क कार्यक्रमों में नाब्‍या ने कई पुरस्‍कार जीते हैं। नाब्‍या ने बताया कि उसकी मां ने उसे बहुत सर्पोट किया है। आज वह जो भी मुकाम हासिल किया है, उसमें उसकी मां और मामा का बहुत बड़ा योगदान है। उसने बताया कि वह पढ़ाई के साथ-साथ नृत्‍य के क्षेत्र में भी अपना नाम कमाना चाहती है। नाब्‍या की माता बिंकी सिंह ने बताया कि नाब्‍या को बचपन से ही नृत्‍य करने का शौक था और वह बचपन से ही विभिन्‍न सांस्‍कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग ले रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें