लावारिस हालत में बाइक बरामद
चंदवा के कामता पंचायत में भुषाढ़-भंडारगढ़ा मार्ग पर जंगल में लावारिश हीरो कंपनी की पैसन बाइक मिली। ग्रामीणों ने बाइक के पास चप्पल देखकर अनहोनी की आशंका जताई और पुलिस को सूचित किया। चंदवा पुलिस ने बाइक...
Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSun, 27 Oct 2024 05:34 PM
चंदवा। थाना क्षेत्र के कामता पंचायत अंतर्गत भुषाढ़-भंडारगढ़ा मार्ग पर सड़क किनारे जंगल मे लावारिश हालत में हीरो कंपनी की पैसन बाइक (जेएच 19ए/1105) चंदवा पुलिस ने बरामद की है। ग्रामीणों ने बताया की उक्त बाइक दो दिनों से यहाँ पड़ी है। बाइक में समीप ही चप्पल पड़े होने से लोगों को अनहोनी की आशंका होने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना चंदवा थाना प्रभारी रणधीर कुमार को दी। जिसके बाद चंदवा पुलिस मौके पर पहुंच कर बाइक को अपने कब्जे में ले लिया। बाइक किसकी है और वहां कैसे पहुंची। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।