बंदरों ने दो मुर्गियों को नोंचकर मौत की नींद सुलाई, पांच को झपटकर ले भागा
बेतला में बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं। एक मुर्गीपालक के पास बंदरों ने दो मुर्गियों को मार डाला और पांच अन्य मुर्गियों को उठाकर ले गए। भुक्तभोगी ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की, और वनपाल ने...

बेतला, प्रतिनिधि। इनदिनों बंदरों के आतंक से बेतला-वासी काफी चिंतित-परेशान हैं। जानकारी के मुताबिक ग्राम बेतला के मुर्गीपालक मो नाजिर हुसैन पिता तस्लीम अंसारी के घर के पास चर रही दो मुर्गियों को बंदरों ने शुक्रवार को नोंचकर मौत की नींद सुला दी। जबकि पांच अन्य मुर्गियों को झपटकर ले भागे। हालांकि नाजिर और उसके अन्य परिजनों ने बंदरों से उन मुर्गियों को छुड़ाने की पूरी कोशिश की,पर कोई सफलता नहीं मिली। इस तरह मुर्गी पालक को काफी नुकसान हुआ।इस संबंध में भुक्तभोगी ने वन विभाग से मुआवजे की मांग किए जाने की बात बताई। इधर वनपाल संतोष सिंह ने विभागीय प्रावधान के तहत भुक्तभोगी को मुआवजा भुगतान किए जाने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।