पिता ने पुत्र की गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया
चंदवा के कावेरी रेस्टोरेंट के मालिक अमरदीप प्रसाद का बेटा अभिनव कुमार (मिठू) गुरुवार की शाम ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकला और वापस नहीं लौटा। परिजनों ने चंदवा थाना में शिकायत दर्ज कराई है और उसकी खोज...

चंदवा, प्रतिनिधि। रांची रोड स्थित कावेरी रेस्टोरेंट के मालिक अमरदीप प्रसाद का पुत्र अभिनव कुमार (मिठू) गुरुवार की देर शाम से लापता है। परिजनों ने बताया कि अभिनव गुरुवार की शाम घर से ट्यूशन पढ़ने जाने की बात कह निकला था। जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा है, काफी खोजबीन के बाद भी कुछ अता-पता नहीं चल पा रहे है। वह आसमानी सफेद कलर का शर्ट व ब्लू कलर का पैंट पहने हुए है। मामले को लेकर परिजनों ने चंदवा थाना में लिखित आवेदन देकर सनहा दर्ज करने एवं गुमशुदा बालक की खोज में मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने बालक के बारे में कोई भी जानकारी देने के लिए 8051205978 पर संपर्क कर सूचना देने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।