रमजान की पहली जुम्मा पर मस्जिदों में उमड़े नमाजी
माह ए रमजान की पहली जुम्मा पर क्षेत्र की मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ देखी गई। रोजेदार स्नान-ध्यान करके साफ-सुथरे कपड़ों में मस्जिद पहुंचे। इमामों ने बताया कि इस्लाम में पहले जुम्मे की नमाज का खास...

बेतला प्रतिनिधि । माह ए रमजान की पहली जुम्मा पर क्षेत्र के मस्जिदों में नमाजियों की सबसे अधिक भीड़ देखी गई। मौके पर रोजेदारों ने स्नान-ध्यान के बाद साफ-सुथरे लिबास में अपने नजदीकी मस्जिदों में पहुंचकर तय समय पर रमजान के पहली जुम्मे की नमाज अदा की।इस दौरान मौजूद इमाम अब्दुल हन्नान जौहर,मौलाना महताब आलम आदि ने कहा कि इस्लामिक मान्यता के मुताबिक रमजान के पहले जुम्मे की नमाज का खास महत्व है।नतीजतन शुक्रवार को बेतला,अखरा,पोखरी और सरईडीह के मस्जिदों में नमाजियों की सबसे अधिक भीड़ देखी गई। इधर नमाज शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर बरवाडीह पुलिस जरुरत के जगहों में मुस्तैद दिखी और थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार सीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ गश्त करते दिखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।