Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsMahua Dand Protests Against Relocation of Nilgai by Forest Department

केंद्रीय जनसंघर्ष समिति चार को करेगी विरोध प्रदर्शन

महुआडांड़ में केंद्रीय जनसंघर्ष समिति 4 मार्च को वन विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी। समिति के सचिव जेरोम जेराल्ड कुजूर ने बताया कि नीलगायों को महुआडांड़ के जंगलों में भेजने का निर्णय स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारThu, 27 Feb 2025 06:07 PM
share Share
Follow Us on
केंद्रीय जनसंघर्ष समिति चार को करेगी विरोध प्रदर्शन

महुआडांड़,प्रतिनिधि। केंद्रीय जनसंघर्ष समिति, महुआडांड़ आगामी चार मार्च को विरोध प्रदर्शन व जुलूस निकालेगी। यह विरोध प्रदर्शन वन विभाग के द्वारा महुआडांड़ के जंगलों में नीलगायों को भेजने के फैसले के खिलाफ किया जायेगा। केंद्रीय जनसंघर्ष समिति के सचिव जेरोम जेराल्ड कुजूर ने बताया यह जुलूस सुबह 10 बजे सक सरना भवन से शुरू होगी और अनुमंडल कार्यालय तक जायेगी। यहां एक सभा का आयोजन किया जायेगा और मुख्‍यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीओ को सौंपा जायेगा। उन्‍होने बताया कि पिछले 17 जनवरी को एक प्रकाशित एक समाचार के अनुसार झारखंड सरकार ने पलामू और गढ़वा के जंगलों से नीलगायों को महुआडांड़ के जंगलों में छोड़ने का आदेश दिया है। उन्‍होने कहा कि महुआडांड़ और आसपास के इलाके पहले से ही जंगलों की कटाई और वन्य जीवों की समस्या से जूझ रहे हैं। नीलगायों के आने से फसलों को नुकसान होगा। वन्यजीवों के बढ़ते खतरे से स्थानीय ग्रामीणों की सुरक्षा भी प्रभावित हो सकती है। उन्‍होने इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और अपने अधिकारों के लिए एकजुट होकर आवाज उठाने की अपील लोगों से की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें