बरवाडीह में मनरेगा की 150 योजनाएं स्वीकृत
बरवाडीह में मनरेगा विभाग ने लगभग 150 ईसीबी योजनाओं की स्वीकृति दी है। ये योजनाएँ मनरेगा मजदूरों को काम देने के लिए बनाई गई हैं। सभी पंचायतों में स्वीकृति मिली है और कार्य शुरू हो गया है। ईसीबी योजनाओं...
बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में मनरेगा विभाग से करीब 150 ईसीबी (अर्थेन कम्बन्ड) योजना की स्वीकृति मिल गई है। उक्त योजनाओं में मनरेगा मजदूरो को काम उपलब्ध कराया जा रहा है। मनरेगा के प्रभारी बीपीओ त्रिवेणी राम ने यह जानकारी दीं। उन्होंने बताया कि बरवाडीह की सभी पंचायत में ईसीबी की योजनाओं की स्वीकृति मिल गई है। योजनाओं को संचालित भी किया जाने लगा है। बारिश के पानी को संरक्षित करने के लिए 12 फिट लंबाई, तीन -तीन फीट गहराई और चौड़ाई के आकार की ईसीबी योजना निर्माण किया जाना है। उन्होने बताया कि रोजगार सेवकों को सभी स्वीकृति योजनाओं का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने के लिए कहा गया है। ताकि मजदूरों को उन योजनाओं में आसानी से काम उपलब्ध हो सके। कार्य मे किसी तरह की कोताही नही बरतने के लिए भी उन्हें कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।