Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsLegal Empowerment Camp in Latehar Ensuring Access to Government Schemes and Legal Services

लोगों तक सरकारी योजना व विधिक सेवाओं को पहुंचाना हमारा लक्ष्य : पीडीजे

लातेहार में आयोजित विधिक सशक्तिकरण शिविर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह ने सरकारी योजनाओं और विधिक सेवाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य बताया। उन्होंने कानूनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSun, 19 Jan 2025 06:04 PM
share Share
Follow Us on

लातेहार,संवाददाता। प्रधान जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश मनोज कुमार सिंह ने कहा कि सरकारी योजना व विधिक सेवाओं को समाज के अंतिम व्‍यक्ति तक पहुंचाना हम सबों का लक्ष्‍य है। पीडीजे श्री कुमार झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार लातेहार के द्वारा आयोजित विधिक सशक्तिकरण शिविर के उदघाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होने आगे कहा कि जिले के हर व्यक्ति को उचित लाभ मिले और वह अपने मौलिक अधिकार का उपयोग सही तरीके से कर सके, इसके लिए न्यायालय हमेशा आपके साथ है। इसी उद्देश्य से झालसा द्वारा जिला के सभी थानों और प्रखंड तथा नौ पंचायतों में कानूनी सहायता केन्द्र खोले गये है। इसमें प्रधिकार द्वारा पारा लीगल वोलंटियरस की नियुक्ति की गई है। उन्होने कहा कि कभी भी किसी तरह की कानूनी सहायता के लिए आप सिविल कोर्ट में आ सकते हैं, आपको हर संभव मदद किया जायेगा। श्री सिंह ने यातायात नियमों के पालन करने एवं बच्‍चों को शिक्षित करने की अपील अभिभावकों से की। उन्होने मासिक और राष्ट्रीय लोक अदालत की भी जानकारी दी और सुलहनीय वादों का निपटारा लोक अदालत के माध्यम से करा लेने की अपील की। कार्यक्रम में उपायुक्‍त उत्‍कर्ष गुप्‍ता ने भी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील जिला वासियों से की। रविवार को जिला के सभी प्रखंडों में आयोजित इस विधिक सशक्तिकरण शिविर में व्यवहार न्यायालय लातेहार के सभी न्यायिक पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई थी। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह ने लातेहार प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व किया। मौके पर कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राजीव आन्नद, उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव मुख्‍य रूप से मौजूद थे.

सभी प्रखंडों में लगा था शिविर

हेरहंज प्रखंड में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम दिनेश कुमार मिश्रा, बालुमाथ एवं बारियातु प्रखंड में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय संजय कुमार दूबे, चंदवा प्रखंड में सिविल जज तृतीय सह न्यायिक दंडाधिकारी स्‍वाति विजय उपाध्याय, मनिका प्रखंड में जिला विधिक सेवा प्रधिकार के सचिव शिवम चौरसिया, बरवाडीह प्रखंड में एसडीजेएम प्रणव कुमार एवं गारू तथा महुआडांड प्रखंड में प्रभारी न्यायाधीश सह प्रिंसिपल मजिस्‍ट्रेट उत्कर्ष जैन ने शिविर का नेतृत्व किया। शिविरों में लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना, कंबल, जॉब कार्ड, हरा राशन कार्ड, दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल, छड़ी, कृषि यंत्र, पशुपालन किट, बीज, पेंशन स्वीकृति पत्र,दाखिल खारिज स्वीकृति पत्र आदि लाभुकों को प्रदान किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें