Latehar Municipality Introduces Toll Tax for Commercial Vehicles शुरू हुआ लातेहार में नगर पंचायत का टोल टैक्स , Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsLatehar Municipality Introduces Toll Tax for Commercial Vehicles

शुरू हुआ लातेहार में नगर पंचायत का टोल टैक्स

लातेहार नगर पंचायत ने शहर में प्रवेश के लिए टोल टैक्स शुरू कर दिया है। सीआरपीएफ कैंप के पास टोल टैक्स लगाकर वसूली प्रारंभ हो गई है। लातेहारवासियों को राहत दी गई है, उन्हें टैक्स से बाहर रखा गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारWed, 2 April 2025 03:23 AM
share Share
Follow Us on
शुरू हुआ लातेहार में नगर पंचायत का टोल टैक्स

लातेहार, संवाददाता। नगर पंचायत लातेहार में शहर में प्रवेश के लिए टोल टैक्स शुरू कर दिया है। मंगलवार को सीआरपीएफ कैंप के पास टोल टैक्स लगाकर वसूली भी शुरू हो गई है। गनीमत यही है कि टोल टैक्स से लातेहारवासी राहत महसूस करेंगे। उन्हें टैक्स से बाहर रखा गया है। बाहर से आने वाली हर कमर्शियल वाहन को टैक्स देना होगा। नगर पंचायत के प्रशासक राजीव कुमार ने बताया कि लातेहार से गुजरने वाली बसों का भी टैक्स नहीं लगेगा। क्योंकि उनसे टैक्स की वसूली पहले से होती आ रही है। उन्होंने कहा कि यह पूर्णत: कमर्शियल है। और मात्र कमर्शियल वाहनों से ही वसूली की जाएगी। टोल टैक्स का टेंडर 72 लाख रुपए में हुआ है। जिसका संवेदक हेसामूल अंसारी है। हालांकि कुछ टैंकर चालकों ने इसका विरोध किया और कहा कि पता नहीं कितनी जगह टैक्स जमा करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।