शुरू हुआ लातेहार में नगर पंचायत का टोल टैक्स
लातेहार नगर पंचायत ने शहर में प्रवेश के लिए टोल टैक्स शुरू कर दिया है। सीआरपीएफ कैंप के पास टोल टैक्स लगाकर वसूली प्रारंभ हो गई है। लातेहारवासियों को राहत दी गई है, उन्हें टैक्स से बाहर रखा गया है।...

लातेहार, संवाददाता। नगर पंचायत लातेहार में शहर में प्रवेश के लिए टोल टैक्स शुरू कर दिया है। मंगलवार को सीआरपीएफ कैंप के पास टोल टैक्स लगाकर वसूली भी शुरू हो गई है। गनीमत यही है कि टोल टैक्स से लातेहारवासी राहत महसूस करेंगे। उन्हें टैक्स से बाहर रखा गया है। बाहर से आने वाली हर कमर्शियल वाहन को टैक्स देना होगा। नगर पंचायत के प्रशासक राजीव कुमार ने बताया कि लातेहार से गुजरने वाली बसों का भी टैक्स नहीं लगेगा। क्योंकि उनसे टैक्स की वसूली पहले से होती आ रही है। उन्होंने कहा कि यह पूर्णत: कमर्शियल है। और मात्र कमर्शियल वाहनों से ही वसूली की जाएगी। टोल टैक्स का टेंडर 72 लाख रुपए में हुआ है। जिसका संवेदक हेसामूल अंसारी है। हालांकि कुछ टैंकर चालकों ने इसका विरोध किया और कहा कि पता नहीं कितनी जगह टैक्स जमा करना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।