तीन एकड़ वन भूमि पर लगी पोस्ता की फसल नष्ट
चंदवा पुलिस और वन विभाग ने मिलकर एक अभियान चलाया, जिसमें मालहन पंचायत के दाल चुआ में तीन एकड़ वन भूमि पर लगे पोस्ते की खेती को नष्ट किया गया। पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और...
चंदवा, प्रतिनिधि। चंदवा पुलिस व वन विभाग ने संयुक्त अभियान चलाकर मंगलवार को थाना क्षेत्र के मालहन पंचायत अंतर्गत दाल चुआ मे करीब तीन एकड़ वन भूमि में अलग अलग जगहों पर लगे पोस्ते की खेती को नष्ट किया। पुनि सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चंदवा पुलिस सदल बल पहुंची, जिसके बाद वन विभाग व चंदवा पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर लगभग पांच एकड़ भूमि मे लगे पोस्ते की खेती को रौंद कर नष्ट किया। पुलिस इंस्पेक्टर श्री सिंह ने बताया कि इसमें शामिल लोगो को किसी भी सुरत मे बख्शा नही जाएगा। इस मामले मे प्राथमिकी दर्ज कर दोषी लोगो की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। थानेदार ने स्थानीय जनता से अपील की है कि वे इस प्रकार की अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत प्रशासन को दें। यह कदम समाज में मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों को रोकने और युवाओं को सुरक्षित भविष्य प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया है। अभियान मे एएसआई शशि रंजन कुमार, भीम सिंह, अरविंद सिंह, अंचल अमीन समेत पुलिस के जवान शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।