Hindi Newsझारखंड न्यूज़लातेहारJharkhand Sand Mining Suspension Affects Development and Labor

बालूमाथ में बालू नहीं मिलने से हो रही परेशानी

झारखंड में बालू घाटों पर एनजीटी द्वारा लगाई गई प्रतिबंध के कारण बालू का उठाव पूरी तरह से बंद हो गया है। इससे सरकारी और निजी निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे हैं, मजदूरों को रोजगार की समस्या का सामना करना...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSun, 17 Nov 2024 02:12 AM
share Share

बालूमाथ, प्रतिनिधि। झारखंड में बालू घाटों पर एनजीटी द्वारा लगाई गई प्रतिबंध हर वर्ष 15 अक्तूबर को हटा दी जाती है। लेकिन बालूमाथ के सभी बालू घाटों से बालू का उठाव पूरी तरह से बंद है। बालू का उठाव बंद होने से अबुआ आवास, पीएम आवास सहित अन्य सभी सरकारी और निजी निर्माण कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो गई है। बालू बंद होने से एक तरफ जहां विकास का काम तो प्रभावित हो रहा हैं। वहीं दूसरी ओर मजदूर भी काफी परेशान हो गए हैं। बालू नहीं मिलने के कारण न तो आवास का निर्माण हो पा रहा और न ही कोई विकास की योजना चालू हो पा रही है।रोजगार के अभाव में मजदूरों के समक्ष रोजी रोटी की विकट स्थिति उत्पन्न हो होती जा रही है। उधर सैकड़ो ट्रैक्टर मालिक भी चिंतित हैं कि वह अपने फाइनेंस कराए वाहन का किस्त कैसे भरेंगे और अपने और अपने परिवार का भरण पोषण कैसे करेंगे। ग्रामीणों ने मामलों को लेकर जिले के उच्च अधिकारियों से गुहार लगाकर बालू उठाव शुरू करने की मांग की है ताकि मजदूरों को रोजगार और विकास कार्य शुरू हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें