विश्वकर्मा समाज के विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल करने पर बधाई
झारखंड के हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल में विश्वकर्मा समाज के विधायक सुदीव्य कुमार सोनू को मंत्री पद दिया गया है। लातेहार जिला महासचिव मनोज विश्वकर्मा ने इसे समाज के लिए गौरव का क्षण बताया। यह पहली बार...
बरवाडीह ,प्रतिनिधि । झारखंड के हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल में विश्वकर्मा समाज से निर्वाचित विधायक को मंत्री पद दिए जाने पर विश्वकर्मा समाज के लोगो ने मुख्यमंत्री को बधाई दी है। विश्वकर्मा समाज के लातेहार जिला महासचिव मनोज विश्वकर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि गिरिडीह के विधायक सुदीव्य कुमार सोनू को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है जो हमारे समाज के लिए गौरव की बात है। झारखंड में पहली बार विश्वकर्मा समाज से किसी को मंत्री पद दिया गया है। बधाई देने वालों में महा सचिव मनोज विश्वकर्मा के अलावे अर्जुन विश्वकर्मा, जितेंद्र कुमार शर्मा, बबलू शर्मा, मयंक विश्वकर्मा, चंद्रशेखर शर्मा आदि लोग शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।